छत्तीसगढ़ के कोरबा में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, तीन बच्चे घायल

0
5

गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा / एक तरफ देश में जहां रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है, बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही है ताकि भाई उसकी रक्षा और सुरक्षा करें लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक परिवार के लिए ये दिन मातम लेकर आया है। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग मारे गए। कोरबा में एक स्टेशनरी ट्रक और एसयूवी कार के बीच टक्कर से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कुल चार लोगों की जान गई है और तीन बच्चे घायल हैं। स्थानीय पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। काटघोरा के सब डिविजशन पुलिस अधिकारी पंकज पटेल ने बताया कि ये हादसा अंबिकापुर-कोरबा हाईवे पर हुआ।

पुलिस ने बताया कि बांगो पुलिस क्षेत्र के तहत आने वाले पाटला गांव में ये हादसा हुआ है। हादसे में मृतकों की पहचान मोनी कुमारी (32 साल), उनके रिश्तेदार दीपक कुमार शर्मा (22 साल), त्रिपुरारी शर्मा (32 साल) और चालक शंकर काहर (40 साल) के रूप में की गई है। ये सभी लोग बिहार के रहने वाले थे | पुलिस ने बताया कि मोनी कुमारी की बेटी मानवी (छह साल), और बेटे मानव (छह साल), और मयंक (चार साल) घायल हैं। मोनी और उनका परिवार रविवार को बिहार से कोरबा जा रहे थे। मोनी अपने पिता की मृत्यु के दसवें दिन के अनुष्ठान के लिए जा  रही थी। 

पुलिस ने बताया कि हादसे की तफ्तीश में ऐसा लगता है कि गाड़ी चलाते समय चालक की आंख लग गई होगी और गाड़ी सड़क के दूसरी ओर खड़े स्टेशनरी ट्रक से जा टकराई होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल बच्चों को कोरबा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।