Friday, September 20, 2024
HomeAstrology - Rashifalछत्तीसगढ़ के सूरजपुर में गांजा तस्करी करते नव-निर्वाचित जनपद सदस्य समेत चार...

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में गांजा तस्करी करते नव-निर्वाचित जनपद सदस्य समेत चार गिरफ्तार,अवैध कमाई के लिए नशीले पदार्थो का तस्करी के कारोबार से जुड़े

रिपोर्टर- ओपी तिवारी

सरगुजा वेब डेस्क \ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अवैध नशीले पदार्थो का तस्करी में नव-निर्वाचित जनपद सदस्य समेत चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस को शिकायत लगातार मिल रही थी कि इस कारोबार में कई पंच सरपंच और अपराधी जुड़े है | इसी दौरान एक सूचना पर पुलिस  ने गांजा तस्करी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार  किया | इसमें एक नवनिर्वाचित जनपद सदस्य भी शामिल है | जिले के रामानुजनगर में भारी मात्रा मे गांजा तस्करी करते आरोपियों को पकड़ा गया है | आरोपियों से पूछताछ जारी है |

सूरजपुर के रामानुजनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक एक्सयूवी कार में ओडिशा से गांजा लाया जा रहा है, जिसके बाद  पुलिस ने गणेशपुर के पास घेराबंदी कर कार को रुकवाया | कार की जांच में लगभग 46 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ | इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है | आरोपियों में एक आरोपी रामानुजनगर जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 केशवनगर का नव निर्वाचित सदस्य कृष्णा साहू है | पुलिस थाना प्रभारी गोपाल ध्रुवे ने बताया कि आरोपी कृष्णा साहू से पूछताछ में पता चला है कि वो पूर्व में भी गांजा बिक्री का काम करता रहा है | उड़ीसा से गांजा लाकर वो सूरजपुर जिलें में खपाता था | पुलिस मुख्य आरोपी कृष्णा साहू के नव निर्वाचित जनपद सदस्य की पुष्टि के लिए जनपद कार्यालय से दस्तावेज माँगा है |    फिलहाल रामानुजनगर पुलिस ने  सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img