रायपुर / रायपुर के एमएमआई अस्पताल में अब नए प्रबंधन ने बागडोर संभाल ली है | महेंद्र धाड़ीवाल और लूणकरण जैन समेत समस्त पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार को आश्वस्त किया है कि कोरोना समेत सभी गंभीर बिमारियों के इलाज के लिए इस अस्पताल में अब आम मरीजों का इलाज हो सकेगा | इसके लिए और पुख्ता प्रबंध किये जायेगे | लंबे समय तक चली क़ानूनी लड़ाई के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट ने मामले के निपटारे के लिए रजिस्ट्रार फार्म्स एंड सोसायटी को अधिकृत किया था | एक आदेश में रजिस्ट्रार फार्म्स एंड सोसायटी ने इसके कुल 11 संस्थापक सदस्यों को ही वैधानिक सदस्य करार देते हुए 61 सदस्यों को अयोग्य घोषित कर दिया था | आदेश में 21 दिनों के भीतर संस्थापक सदस्यों के बीच चुनाव कराने के निर्देश दिए गए थे | संस्थापक सदस्यों ने इसे भी विधिवत संपन्न कर पदाधिकारियों की नियुक्ति की | इसके बाद संस्थापक सदस्यों ने एमएमआई का कार्यभार ग्रहण किया |
Home Chhatttisgarh रायपुर के एमएमआई अस्पताल में संस्थापक ट्रस्टियों ने मैनेजमेंट की बागडोर संभाली , किया ऐलान...