सौरभ गांगुली के हार्ट अटैक के बाद ‘फॉर्च्यून’ का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, किरकिरी के बाद कंपनी ने रोके ‘सेहतमंद तेल’ वाले ऐड

0
12

नई दिल्ली / भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली पिछले साल जनवरी माह से फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल का विज्ञापन कर रहे थे। गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी। जिसके बाद दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी Adani Wilmar ने अपने फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल के उन सभी विज्ञापनों को रोक दिया है जिनमें दादा दिखाई देते थे।

दरअसल कंपनी अपने उत्पाद को दिल के लिए अच्छा बताते हुए सौरव गांगुली के साथ ‘दादा बोले वेल्कम टू 40s’ के साथ दिखाती आ रही है | सौरव इस विज्ञापन में लोगों से पूछते हैं कि क्या 40 के बाद आप जीना छोड़ देते हैं ? अडानी विलमार लिमिटेड के कंपनी के सीईओ अंगशु मलिक ने कहा, “हमारा राइस-ब्रेन ऑयल दुनिया का सबसे बेस्ट ऑयल है | ये बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करत है | सौरव गांगुली हमारे ब्रांड अंबेस्डर बने और फॉर्च्यून राइस का विज्ञापन किया | कई अन्य कारण भी दिल से संबंधिम बीमारियों का कारण बनते हैं | सौरव गांगुली आगे भी हमारे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे |

पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने ट्विटर पर गांगुली को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देते ब्रैंड के कैंपेन की आलोचना की | उन्होंने कहा, ‘दादा आप जल्द स्वस्थ हों | हमेशा जांचे परखे प्रोडक्ट्स को प्रमोट कीजिए | सचेत रहें और सावधान रहें | ईश्वर की कृपा बनी रहे |’

उधर विज्ञापन जगत के जानकारों के मुताबिक फॉर्च्यून ब्रांड को ग्राहकों के बीच विश्वास बहाली के लिए नया पैंतरा तलाशना होगा नहीं तो कंपनी के लिए स्थिति नुकसानदायक हो सकती है। भारत में तो कबीर वाणी प्रचलित ही है कि “उलटी मार कबीर की जो चित से दियो उतार।”

ये भी पढ़े : नए साल में जनता पर महंगाई की मार: देश में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, अपने शहर में ऐसे चेक करें नया रेट