छत्तीसगढ़ के पूर्व सुपर सीएम टुटेजा ने खोला मुंह , पूर्व सीएम भू-पे की अवैध वसूली को लेकर दर्ज कराएंगे सबूतों के साथ बयान, आज टूटेगा मौन व्रत…

0
241

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भू-पे के भ्रष्टाचारों की बारात निकलने लगी है। एक के बाद एक आरोपी एजेंसियों की गिरफ्त में नजर आने लगे हैं। सरकारी तिजोरी में चपत पे चपत लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है। केंद्र और राज्य की जांच एजेंसियों ने भू-पे राज में हुए आखंड भ्रष्टाचार की नैय्या पार करने वालों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

ताजा मामले में भू-पे बघेल के विश्वासपात्र अधिकारी अनिल टुटेजा को गिरफ्त में लेकर ED ने अपनी पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में ही विगत पांच वर्षो में मालामाल होने वालों की सूची में भू-पे और सौम्या चौरसिया का नाम विधिवत सामने आया है। इसके बाद बघेल की भी गिरफ्तारी के आसार बढ़ गए हैं। ED की ओर से उन्हें भी समन जारी किया जा सकता है। भू-पे पुत्र बिट्टू से ED काफी पहले से ही पूछताछ में जुटी है।

शनिवार को देर शाम ED ने कई गंभीर मामलों के आरोपी अनिल टुटेजा को उस समय धर दबोचा था , जब वे EOW में शराब घोटाले को लेकर अपना बयान दर्ज करा रहे थे। बताते हैं कि इस दौरान पिता-पुत्र अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को ED ने अपनी हिरासत में लिया था। सूत्रों के मुताबिक इसी दरमियानी रात अनिल टुटेजा ने विवेचना में जब अपना मुंह खोला तो जांच अधिकारियों की बांछे खिल गई। टुटेजा ने वो राज उगल दिया है, जिसकी तलाश में एजेंसियां जुटी थी। उसके पास मौजूद सबूतों की कड़ी जुड़ गईं है। यह भी बताया जा रहा है कि अनिल टुटेजा की स्वीकारोत्ति के बाद ही यश टुटेजा ED के चंगुल से मुक्त हुए थे।

आज आरोपी अनिल टुटेजा को ED, PMLA कोर्ट में पेश करेगी, इसे लेकर रायपुर की जिला अदालत परिसर में गहमा गहमी देखी जा रही है। बचाव पक्ष ने मजबूत दलीलों के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। हालाकि ED ने भी तमाम कानूनी दांव-पेचों के जवाब की पूरी तैयारी कर रखी है।

अखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री भू-पे बघेल को लेकर टुटेजा ने लंबे अरसे से साधी गई चुप्पी तोड़ दी है। बताते हैं कि शनिवार देर रात तक टुटेजा पिता-पुत्र ने शराब घोटाले के तमाम पहलुओं से जांच अधिकारियों को अवगत कराया है। आरोपी पिता-पुत्र ने पहले EOW में और उसके बाद ED के समक्ष अपने प्राथमिक बयान दर्ज कराए हैं। EOW ने करीब चार घंटे की पूछताछ में टुटेजा पिता-पुत्र से कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भू-पे बघेल और सौम्या चौरसिया, पूर्व आबकारी सचिव अरुणपति त्रिपाठी और अनवर ढेबर समेत कई कारोबारियों और शराब कंपनियों के काम-काज को लेकर बयान दर्ज किए गए हैं।

बताते हैं कि कई रहस्यमय और महत्वपूर्ण जानकारियां सबूतों के साथ हासिल होने से भू-पे और उसकी टोली के अरमानों पर पानी फिर गया है। भू-पे के अलावा उनके पुत्र चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू, दामाद और अन्य रिश्तेदारों की पांच साल पहले की माली हालत और मुख्यमंत्री की कुर्सी में बैठने के बाद इन वर्षों में कमाई गई अकूत दौलत को लेकर कई जानकारियां एजेंसियों को मिलीं है।

उधर रायपुर सेंट्रल जेल में रविवार को आरोपी अनिल टुटेजा की रात काटे नही कटी। उन्हें पूरी रात अपने अलावा पुत्र यश टुटेजा की चिंता सताते रही। जेल के आमद वार्ड, बैरक नंबर 14 में अनिल टुटेजा को ठिकाना दिया गया था। रात में उन्होंने भोजन नही किया , सुबह चाय बिस्किट से दिन की शुरूवात हुई। गुड़ चना और नाश्ते में “पोहा” परोसा गया था। उनकी कई पुराने चीर परिचितों से मुलाकात भी हुई, टुटेजा ने उनका हाल चाल जाना।

बताते हैं कि इस बैरक में लगभग 140 बंदियों के बीच टुटेजा को भी रात बितानी पड़ी है। आम बंदियों की तर्ज पर उन्हें भी जमीन पर सोना पड़ा। आराम के लिए दो कंबल और दो चादर टुटेजा को दिए गए थे। जेल एक्ट के नियमों का पालन करने की अपेक्षा के साथ जेल प्रहरियों ने उन्हें नया ठिकाना दिया था।

सूत्रों के मुताबिक सारी रात टुटेजा अपनी बेगुनाही को लेकर सिसकते रहे। कई बार करवटे बदलते हुए उन्होंने अपनी आपबीती भी सुनाई। कैदियों को बताया कि भू-पे बघेल ने उनकी (पिता-पुत्र) जिन्दगी में नया बवाल खड़ा कर दिया है , वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ तत्कालीन छत्तीसगढ़ शासन की सेवा कर रहे थे। बघेल ने खुद मोटी रकम डकार ली लेकिन फंस गए अधिकारी , वे तो सिर्फ भू-पे और उनकी सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे थे, सब कुछ नियमानुसार चल रहा था , यह सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी का करा धरा है, उन्हें बेवजह घंसीटा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के 22 सौ करोड़ के शराब घोटाले को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इसके मुताबिक भूपे और उसका कुनबा ED की रडार पर है। ईडी ने पूर्व सुपर सीएम अनिल टुटेजा से चंद घंटों की पूछताछ में उन महत्वपूर्ण सबूतों की कड़ी जोड़ ली है , जिसके जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था। आरोपी टुटेजा को आज रायपुर की विशेष अदालत में ED पेश करेगी। विस्तृत पूछताछ के लिए ED ने 14 दिनों की रिमांड मांगी है।

इसके पूर्व रविवार को JMFC कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया था। इस मामले की सुनवाई को लेकर आज भी अदालत परिसर में गहमा गहमी देखी जा रही है। बताते हैं कि आरोपियों से हुई चंद घंटों की प्राथमिक पूछताछ में ही पूर्व मुख्यमंत्री भू-पे बघेल और सौम्या चौरसिया का नाम शराब घोटाले में लाभांवित होने वालो की सूची में अव्वल नंबर पर आ गया है। हकीकत सामने आने के बाद कई राजनेताओं और कारोबारियों की भी गिरफ्तारी के आसार बढ़ गए है। ED सूत्र यही अंदेशा जाहिर कर रहे हैं।