
लविव में गूंजे गोलियां
यूक्रेन के पश्चिमी शहर लविव में 30 अगस्त 2025 को पूर्व संसदीय स्पीकर आंद्रिय परुबिय की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, हमलावर ने सिखिव जिले में उन पर गोलियों की बौछार की, जिसमें उन्हें पांच से अधिक गोलियां लगीं और वे मौके पर ही मारे गए। यह घटना यूक्रेन के राजनीतिक हलकों में गहरी सनसनी फैला रही है।
जेलेंस्की ने दी प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट कर इस “भयानक हत्या” की पुष्टि की और परुबिय के परिवार के प्रति संवेदनाएँ जताईं। उन्होंने कहा कि जांच के लिए सभी आवश्यक बल और साधन तैनात कर दिए गए हैं। अभियोजन कार्यालय ने “सायरन” नामक विशेष अभियान शुरू किया है ताकि हमलावर की पहचान और लोकेशन जल्द से जल्द हो सके।
कौन थे आंद्रिय परुबिय?
1971 में जन्मे परुबिय यूक्रेन की राजनीति के प्रभावशाली चेहरे थे। वे 2016 से 2019 तक संसद (वरखोव्ना राडा) के अध्यक्ष रहे और 2014 में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के सचिव भी थे। मैदान क्रांति (2013-14) और ऑरेंज क्रांति (2004) में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। वे “यूरोपीय एकजुटता” पार्टी से सांसद थे और पश्चिमी एकीकरण के समर्थक माने जाते थे।
शुरुआती जांच और शक की दिशा
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर कूरियर के वेश में इलेक्ट्रिक बाइक से आया और मौके से भाग निकला। घटनास्थल से सात खाली कारतूस बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि हत्या का संबंध या तो यूक्रेन की आंतरिक राजनीति से है या फिर रूस-यूक्रेन युद्ध के तनाव से।