Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार, मचा बवाल

0
13

इस्‍लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाक रेंजर्स ने कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई, जब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे. इमरान ने आरोप लगाया था कि मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या कराने की कोशिश कर रहे हैं.

इससे पाकिस्‍तान की सियासत में बवाल मच गया है. इमरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है और वे सड़कों पर उतर आए हैं. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी किया गया है. पार्टी का दावा है कि इमरान खान के वकील कोर्ट परिसर में बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.

पाकिस्‍तानी मीडिया ने बताया है कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर इमरान खान को पाक रेंजर्स द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है. यहां इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने के लिए पहुंचे थे.