पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हुए कोरोना का शिकार , रिपोर्ट आई पॉजिटिव , ट्वीट कर सुनाई आपबीती

0
7

निशांत चौधरी 

दिल्ली वेब डेस्क / पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर  शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 40 वर्षीय ऑलराउंडर ने खुद अपने ट्विटर पर शनिवार को इस बात का खुलासा किया। अफरीदी के ट्विट करते हुए हुए बताया कि वो गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे ,  उनका शरीर बुरी तरह दर्द हो रहा था । जब उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया तब दुर्भाग्य से रिपोर्ट पॉजिटिव आई । मुझे शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की आवश्यकता है |  

गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी अपने फाउंडेशन के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे। हालांकि, इस दौरान वह काफी विवादों में भी रहे। इसकी वजह थी भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और कश्मीर पर उनका बड़बोलापन। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारत के खिलाफ आग उगले थे, जिसकी वजह से उन्हें अपने देश में भी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी।