पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा को झटका, लोन नहीं चुकाने पर इंदौर का बंगला हुआ कुर्क 

0
4

इंदौर वेब डेस्क / भाजपा के दिग्गज नेता और भोजपुर सीट से विधायक सुरेंद्र पटवा को एक और झटका लगा है। बैंक के लोन के मामले में इंदौर के बंगले से कुर्की की कार्रवाई  की गई है। कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग की टीम उनके बंगले  पर पहुंची।पटवा लगातार ऐसे मामलों से सुर्खियों में रहते हैं उन पर पहले भी चेक बाउंस और बैंक के लोन से संबंधित मामले दर्ज हैं अदालत ने उन्हें इस मामले में 6 महीने की जेल और 30 हजार  के जुर्माने की सजा दे चुकी है फिलहाल पटवा जमानत पर बाहर हैं।

पटवा के गुलमोहर कॉलोनी स्थित बंगले की कुर्की कार्रवाई के लिए बैंक द्वारा नोटिस जारी किया गया।इस मामले में 3 माह पहले पटवा ने अपनी राशि जमा करने की कोशिश की थी, इसी बीच बैंकों के अधिकारियों ने अब कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी। बैंक ऑफ बड़ौदा का लगभग 33.54 करोड़ रुपए उनके ऊपर बकाया है जिसमें आज जिला मजिस्ट्रेट की कार्रवाई पर यह बंगला पर कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि कर्ज के मामले में सुरेंद्र पटवा को पहले ही डिफाल्टर घोषित किया जा चुका है |