मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया नालायक, सीएम शिवराज बोले- कौन है नालायक अब जनता बताएगी, राज्य में 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गरमाई राजनीति

0
8

रिपोर्टर – मनोज सागर

भोपाल / मध्य प्रदेश में विधानसभा की 26 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई हैं | सत्ता की बाजी पलटने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है | इस उपचुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है | दरअसल राज्य में पहली बार इतनी अधिक सीटों पर उपचुनाव हो रहा है | जहाँ कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह तक रही है, तो बीजेपी सत्ता में काबिज रहने के लिए नए समीकरण बनाने में जुटी है |

ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों की बगावत के कारण मिला बल और कितने दिनों तक कायम रहेगा, इसका परिक्षण होगा | इस बीच सत्ता से बेदखल होने वाले कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मौजूदा सीएम शिवराज पर करारा हमला बोला है | उन्होंने आवेश में शिवराज सिंह को नालायक तक कह दिया |

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज कह रहे हैं कि किसानों का कर्ज दस दिन में माफ नहीं किया | शिवराज आप इतने नालायक तो नहीं हैं कि ये भी न हो कि 53 लाख का कर्जा माफ करने की कार्यवाही कैसे होगी | उन्होंने 26 लाख किसानों का कर्जा माफ करने का दावा करते हुए कहा कि हमने फसल ऋण माफ किए थे | ट्रैक्टर खरीदने के लिए या मकान बनवाने को लिए गए कर्ज माफ नहीं किए थे | इनकम टैक्स और जीएसटी देने वालों के कर्ज माफ नहीं किए थे | पूर्व सीएम ने कहा कि हम कोरोना से लड़ने की तैयारी कर रहे थे और तब भाजपा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी | शिवराज हमेशा अपनी जेब में नारियल लेकर घूमते हैं, चुनाव के समय दोनों जेब में नारियल होता है |

कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है | पूर्व मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार न 2018 के विधानसभा चुनाव में थे, न अब उपचुनाव में हैं | उधर कमलनाथ के बयान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पलटवार किया है | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नालायक वाले बयान की सीएम शिवराज ने तीखी निंदा की है | सीएम शिवराज ने रामचरित मानस की चौपाई ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी’ का उल्लेख करते हुए कमलनाथ पर हमला बोला | उन्होंने कहा कि हमने कभी उनको नालायक नहीं कहा | लेकिन वे पहले भी मुझे नालायक कह चुके हैं | सीएम शिवराज ने कहा कि कौन कैसा है, इसका जवाब जनता देगी | जनता सब जानती है |