बैंग्लुरू वेब डेस्क / पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की शादी में लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी । शादी समारोह में लोगों की काफी मौजूदगी दिखी, हालांकि दावा यही किया गया कि 50 लोग ही शादी में जुटे थे, लेकिन तस्वीरों में भीड़ काफी नजर आ रही है। दरअसल कर्नाटक के बेंगलुरु में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने बेटे निखिल कुमारास्वामी के विवाह समारोह का आयोजन किया जिसमें लॉक डाउन व शारीरिक दूरी के नियमों की परवाह नहीं की गई है। निखिल की शादी कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्णप्पा की भतीजी से हुई है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने समर्थकों से माफी मांगी है कि वे कोरोनो वायरस महामारी के कारण अपने बेटे निखिल की शादी में उन्हें आमंत्रित नहीं कर पाएंगे | एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों को लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन किए बिना अपने घरों से आशीर्वाद देना चाहिए |
हालांकि कुमारस्वामी के बेटे की शादी ने राज्य में नए सियासी मुद्दे को जन्म दे दिया है | दरअसल शादी का वीडियो और फोटो सामने आने के बाद राज्य के डिप्टी सीएम ने सीएन अश्वथनारायण ने कहा, “मैंने रामनगर के डिप्टी कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है | मैं पुलिस अधीक्षक से बात करूंगा, हमें कार्रवाई करने की आवश्यकता है नहीं तो यह व्यवस्था का मजाक उड़ाना साबित होगा |”