भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने रोड सेफ्टी सीरीज में मचाया धमाल, एक ओवर में  ठोके लगातार चार छक्के, देखें वीडियो

0
14

रायपुर/  भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह एक बार फिर पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे हैं। उन्होंने शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे उन्होंनेटी-20 वर्ल्ड कप की उस पारी की याद दिला दी जब उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे |  युवराज सिंह ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के गेंदबाज जांदेर दे ब्रूएन के ओवर में ये कारनामा किया | 

इसके बाद पीटरसन खुद को युवराज की तारीफ करने से रोक नहीं पाए।  उन्होंने कहा युवराज ने एक बार फिर पुराने वक्त की याद दिला दी। उन्होंने पारी के 18वें ओवर में जैंडर डी ब्रूयन के ओवर में लगातार चार छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने 2007 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए एक ओवर में छह छक्कों की याद ताजा कर दी।

ये भी पढ़े :बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी कातिल अदाओं से ढाया कहर, इन हॉट टॉपलेस फोटोज ने मचा रखा है तहलका, लोग बोले- ‘हाय गर्मी’

पने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पीटरसन ने युवराज की बल्लेबाजी की तारीफ की। पीटसन ने लिखा- ‘क्रिकेट में सबसे खूबसूरत चीजों में एक #PieChuker को इतनी आसानी से छक्के मारते हुए देखना है। @YUVSTRONG12.’ शनिवार को इंडिया लीजैंड ने साउथ अफ्रीका लीजैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। युवराज ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 22 गेंद पर 52 रन की पारी खेली और इसके बाद 18 रन देकर दो विकेट लिया। भारत ने इस मैच में 56 रन से जीत हासिल की।