पूर्व राज्यपाल रमेश बैस की भाभी का निधन, अंतिम संस्कार आज….

0
71

रायपुर। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ बीजेपी नेता रमेश बैस की भाभी गुलाब बाई बैस का निधन हो गया है।वे स्व. डॉ. रामजी बैस की धर्मपत्नी, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष श्याम बैस और महेश बैस की भी भाभी थी। उनके पुत्र डॉ. योगेश बैस के मुताबिक अंतिम यात्रा समता कालोनी स्थित निवास से सुबह 11 बजे स्थानीय मारवाड़ी श्मशान घाट जाएगी। बीजेपी नेता ओंकार बैस ने बताया कि 90 वर्षीय गुलाब बाई बैस पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ्य थी। बीती रात्रि उन्होंने अंतिम सांसे ली।