पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा जेल में आएंगे नजर, 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड में, पूर्व मुख्यमंत्री समेत दर्जनभर अधिकारियों के काले-कारनामों को लेकर कई जानकारियां साझा…

0
40

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 2200 करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। आज अदालत में ED द्वारा मांगी गई 14 दिनों की रिमांड को लेकर बचाव पक्ष और एजेंसी के बीच रस्साकस्सी का दौर जारी रहा। बचाव पक्ष ने ED रिमांड का विरोध किया है। हालांकि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने कवासी को 14 दिनों की रिमांड में जेल दाखिल करने के निर्देश दिए है।

ED के वकील ने कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि लखमा को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाए, ताकि जांच की प्रक्रिया में उनके द्वारा सहयोग किया जा सके। कोर्ट में ED के वकील ने लखमा पर आरोप लगाए कि उनका नाम इस शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है और जांच में उनका सहयोग आवश्यक है। लेकिन पूछताछ में वो बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। अब माना जा रहा है कि कुछ नए आरोपियों के अलावा नए संदेही भी ED के हत्थे चढ़ सकते है।