मुंबई| भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को रविवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर मुंबई के बांद्रा में स्थित अपनी आवासीय सोसायटी के गेट में अपनी कार से टक्कर मारने के आरोप है। पुलिस ने बताया कि कांबली पर अपनी ही सोसायटी के गेट में टक्कर मारने का आरोप है। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। यह पहली बार नहीं है जब कांबली किसी मामले में फंसे हैं।
बात दें की कांबली गुस्सैल स्वभाव के माने जाते हैं। भारत के लिए विनोद कांबली ने 107 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 की औसत से 2477 रन बनाए हैं. विनोद कांबली के नाम 2 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं. जबकि 17 टेस्ट मैच में उन्होंने 54 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं.
अगर घरेलू क्रिकेट की बात करें तो विनोद कांबली का रिकॉर्ड काफी शानदार है. उन्होंने 129 फर्स्ट क्लास मैच में 9965 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 59.67 का रहा है. घरेलू क्रिकेट में विनोद कांबली के नाम 34 शतक दर्ज हैं. विनोद कांबली ने भारत के लिए आखिरी मैच 29 अक्टूबर, 2000 को खेला था.