सुकमा जिले के नव पदस्थ कलेक्टर विनीत नंदनवार को पदभार ग्रहण कराते पूर्व कलेक्टर चंदन कुमार ने दी शुभकामनाएं, सप्ताह की पहली समीक्षा बैठक नये जिलाधीश ने ली, अधिकारियों व पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा – बस्तर का हूँ सर्वांगीण विकास के लिए सकारात्म सोच रखकर करेंगे काम 

0
12

रिपोर्टर रफीक खांन

सुकमा / जिले के नवपदस्थ कलेक्टर विनीत नन्दनवार को पूर्व कलेक्टर चंदन कुमार ने बितें दिन सुकमा में पदभार ग्रहण कराते हूए शुभकामनाएं दी । इसके बाद नव पदस्थ कलेक्टर विनीत नंदनवार ने सप्ते के पहले समीक्षा बैठक में जिले के संपूर्ण विभागीय अधिकारियों से मिलते समीक्षा बैठक ली । जिसके बाद कलेक्टर ने जिले के पत्रकारों से मिलते अपना परिचय देते हुए सभी का परिचय लिया ।

जिले के सर्वांगीण विकास के लिए किया जाएगा कार्य – कलेक्टर

अपने पहले बैठक में टीम भावना से कार्य करने पर दिया जोर देते हुए । जिले के नव पदस्थ कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने समीक्षा बैठक में कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों को टीम-भावना से कार्य कर सुकमा जिले को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए काम किया जाए। स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र सहित बच्चों के जाति प्रमाण पत्र व आंगनबाड़ी आदि उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। समीक्षा के अन्तर्गत समस्याओं आदि के निराकरण पर जोर दिया जाए ।

कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने समीक्षा के दौरान बच्चों के जाति प्रमाण पत्र यथाशीघ्र बनाने के निर्देश दिए ताकि बच्चें अनावश्यक रूप से परेशान न हो। इसके साथ ही जल-जीवन मिशन के संबंध में पूरी तैयारी रखने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री फ्लैगशीप योजना के अन्तर्गत दर्पण पोर्टल में डाटा एण्ट्री की समीक्षा की। कलेक्टर द्वारा कोविड-19 के संबंध में एंटीजन, ट्रूनाट व आरटीपीसीआर टेस्ट की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर नन्दनवार ने पूर्ण हो चुके भवनों को संबंधित विभागों को सौंपने के निर्देश दिए।

कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, गौठान निर्माण, चारागाह विकास, घुरूवा संवर्धन, खाद उत्पादन, गोधन न्याय योजना अन्तर्गत नाडेप टांका व वर्मी टांका निर्माण, बाड़ी निर्माण, आंगनबाडी भवन निर्माण, सीसी सड़क व पुलिया निर्माण सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला मुख्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, अपर कलेक्टर श्री ओपी कोसरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

पत्रकारों से मिलते अपना अनुभव किया साझा

अधिकारियों व कर्मचारियों से समीक्षा बैठक पश्चात नव पदस्थ कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जिले के पत्रकारों से मुलाकात करते हुए परिचय लिया । इस दौरान कलेक्टर विनीत नंदनवार ने संभाग मुख्यालय बस्तर जगदलपुर से अपने एजुकेशन प्राप्त करते आईएएस तक के सफर के बारे में बताए । बस्तर से हूं तो मुझे बस्तर में सेवा देने का अवसर मिले जिसको लेकर मनोकामना थी वह पुरी हूई कहते । यहाँ के भोल चाह ज़ेहन में समाएं है और होना भी चाहिए कहा । सुकमा एजुकेशन के लिए एक अच्छा जिला है और यहाँ बहुत से बच्चे पढ़ रहें हैं । उन्हें आगे ले जाना भी प्रमुख रहेगा कहते । कोरोना काल रायपुर में अपने दिए सेवा के अनुभवों व चुनौतियों को एक होम आइसोलेशन के नोडल अधिकारी के रूप में निभाने तथा पूर्व के स्थितियों के बारे में बताते । कहा राजधानी का अनुभव सुकमा में काम आयेगा । इस दौरान उन्होंने कहा कि सुकमा जिला के लोगों तक बुनियाद सुविधाएं सीधे उन तक पहुंचे और इसका सीधा लाभ मिले पहली प्राथमिकता रहेगी कही । दो हजार तेरह बैच के कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि आईएएस बनना एक ग्रीन जाॅब है । पाॅजिटिव थींक के साथ काम करने का भरोसा दिलाते हुए । सभी पत्रकारों से जिले की समस्याओं व अनुभवों को आगे अपनी राय मशवरा से करने की भरोसा दिलाते शासन के हर पहलुओं पर मिल कर काम करने की बात कही ।