Punjab Politics:राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा और पूर्व एवं वर्तमान कांग्रेसी नेताओ की BJP जोड़ो यात्रा के बढ़ते कदम , गोवा के बाद पंजाब की बारी ,पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी की गोद में , 19 सितंबर को हो सकता है आधिकारिक एलान

0
7

दिल्ली /चंडीगढ़ : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के साथ जिस तेजी से दक्षिण भारत का सफर तय कर रहे है | उसी रफ़्तार से कई पूर्व और वर्तमान कांग्रेसी नेता उनसे किनारा कर सुरक्षित ठिकाने में दस्तक दे रहे है |

गोवा के बाद पंजाब में बीजेपी के दरवाजे पर कांग्रेसी नेताओ का जमावड़ा लग रहा है | विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से मिली करारी हार के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह अब अपनी नई राजनैतिक पारी बीजेपी के साथ खेलने की तैयारी में जुट गए हैं | कहा जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी का दामन थामने का मन बना लिया है |  

राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि कैप्टन ने अपनी नई पार्टी लोक कांग्रेस का विलय बीजेपी में करने का फैसला किया है | इसकी आधिकारिक घोषणा इसी महीने के 19 तारीख को हो सकती है | सूत्रों की मानें तो कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह आगमन पर नई दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में भी हलचल है |

यहाँ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में कैप्टन के बीजेपी प्रवेश की तैयारी की जा रही है |  कार्यक्रम में वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे | उनके साथ पंजाब के दर्जन भर से ज्यादा पूर्व विधायक भी इसी दिन बीजेपी का दामन थामेंगे | बताते है कि उनके बेटा और बेटी भी इसमें शामिल होंगे | 

कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर और नाती निर्वाण सिंह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं | उनकी पत्नी अभी भी कांग्रेस सांसद हैं | कयास लगाया जा रहा है कि वे भी इस दिन पार्टी से इस्तीफा दे सकती है |