छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल नगरी प्रशासन विभाग के अंतर्गत नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बने , ऑर्डर जारी 

0
12

रायपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल की नई पदस्थापना हुई है | वे नगरी प्रशासन विभाग के अंतर्गत नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बने है | नया रायपुर में संचालित हो रही गतिविधियों को रफ्तार देने और नया रायपुर के व्यवस्थापन को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन के लिए ही IAS आरपी मंडल को ये जिम्मेदारी दी गयी है। आरपी मंडल ने पिछले साल ही सुनील कुजूर के रिटायर होने के बाद प्रदेश के 11वें चीफ सिकरेट्री को जिम्मेदारी संभाली थी।हालांकि राज्य सरकार आरपी मंडल को मुख्य सचिव पद पर बनाये रखना चाहती थी, लिहाजा कोरोना का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने 6 महीने के एक्सटेंशन का भी पत्र केंद्र को लिखा था, लेकिन उसकी स्वीकृति नहीं मिली, जिसके बाद आज ही राज्य सरकार ने अमिताभ जैन को मुख्य सचिव नियुक्त किया है। 

उधर नए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है |  जैन राज्य के 12 वें मुख्य सचिव के रूप में अपना पदभार बड़े ही सादगी के साथ ग्रहण किया। राज्य शासन द्वारा निवर्तमान मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल के सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप श्री अमिताभ जैन को मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। 

गौरतलब है कि  अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ राज्य के है। वे केन्द्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान लंदन स्थित भारतीय हाई कमीशन में मिनिस्टर (आर्थिक) भी रह चुके है, जहां उन्होंने भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ाने का काम किया। उनकी स्कूल की पढ़ाई बालोद जिले के दल्ली राजहरा से हुई है। अविभाजित मध्यप्रदेश में 11वीं बोर्ड में वे टाॅपर रहे है। रायपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले श्री जैन ने एमटेक किया है। आईएएस के रूप में श्री जैन की पहली पोस्टिंग अविभाजित मध्यप्रदेश के जबलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर लैंड रेवेन्यू मजिस्टेट के रूप में हुई। इसके बाद वे नीमच, सरगुजा, ग्वालियर में विभिन्न प्रशासनिक पदों का दायित्व संभाला। इसके बाद श्री जैन राजगढ़, छतरपुर और होशंगाबाद जिले के कलेक्टर रहे। श्री जैन रायपुर जिले के दो बार कलेक्टर रहे। श्री जैन इसके बाद छत्त्तीसगढ़ शासन में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव के रूप में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के दायित्वों का बड़ी ही कुशलता के साथ निर्वहन किया है।