छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ सेक्रेटरी बीजेपी द्वार में, पार्टी प्रवेश की तैयारी लेकिन भ्रष्टाचार के मामलों पर गृह मंत्रालय सख्त…

0
85

दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के विवादास्पद पूर्व चीफ सेक्रेटरी विवेक ढांड बीजेपी में शामिल होने के लिए इन दिनों जमकर हांथ पैर मार रहे हैं। इसके लिए उन्हें बीजेपी की नीतियां खूब रास आ रही है। राज्य में लगातार फिर बीजेपी की सरकार 15 वर्षों तक कायम रखने का नुस्खा भी राजनीति के इस नए “आचार्य” के पास ही है। इस दावे के साथ ढांड एक्सप्रेस बीजेपी मुख्यालय के सामने खड़ी है। उसे हरी झंडी का इंतजार है। कहते हैं कि स्टेट इकाई को ढांड के बीजेपी प्रवेश पर कोई आपत्ति नही है, बावजूद इसके पूर्व नौकरशाह के पार्टी प्रवेश का मामला दिल्ली दरबार में उलझ गया है। बीजेपी प्रवेश करने वाले नौकरशाहों की ताजा सूची में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव का नाम नदारद बताया जाता है।

कयास लगाए जा रहे थे कि राज्य इकाई को ढांड के पार्टी प्रवेश की सिफारिश की जाने वाली थी, लेकिन अंतिम दौर में उनका पत्ता साफ हो गया। फिलहाल अटकलों का बाजार गर्म है। बीजेपी गलियारों से मिली खबरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड का बीजेपी प्रवेश का मामला उलझ गया है। बताते हैं कि मौजूदा लोकसभा चुनाव की बेला में ही ढांड ने बीजेपी प्रवेश की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन पार्टी की एक तरोताजा सूची में उनका नाम शामिल नही किया गया है। हालाकि प्रदेश की राजनीति के तमाम धड़ों में समीकरण ढांड के पक्ष में बताए जाते हैं। राजनीति में उतर कर अपने विरोधियों से दो-दो हांथ करने की तैयारी में ढांड जोर शोर से जुटे हुए बताए जाते हैं। राज्य के कई बड़े नेताओ से बीजेपी में प्रवेश बाबत उनकी बातचीत भी हो चुकी है।

मामला अंतिम दौर में उलझ गया, बताया जाता है। सूत्रों के मुताबिक नौकरशाहों के बीजेपी में प्रवेश से पूर्व उनका कैरियर भी जांचा-परखा जा रहा है। इसी पड़ताल में विवेक ढांड का मामला अधर में लटका, बताया जा रहा है। देश में लोकसभा चुनाव के प्रचार के जोर पकड़ते ही कई नौकरशाह पेशेवर राजनीति में कूद रहे हैं। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों में एक विशेष सेल भी कार्य कर रहा है। जबकि आप और टीएमसी में गिने चुने नौकरशाह ही दिलचस्पी दिखा रहे हैं। दिल्ली के अलावा बीजेपी शासित ज्यादातर राज्यों में नौकरशाहों का पार्टी प्रवेश जारी है।

पार्टी की स्थानीय यूनिट की सिफारिश पर केन्द्रीय नेतृत्व नौकरशाहों की ताज-पोशी में जुटा है। कई चर्चित नौकरशाह और सरकारी सेवक कांग्रेस के बजाए बीजेपी में शामिल होना मुनासिफ समझ रहे हैं। यहां उन्हें अपना भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है। इसके चलते पार्टी कार्यालयों में नौकरशाहों के प्रवेश को लेकर काफी तवज्जो दी जा रही है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के चर्चित नौकरशाह और पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड का नाम सुर्खियों मे है। सूत्रों का दावा है कि ढांड का बीजेपी प्रवेश अब-तब में है। उनके कार्यकाल और अपराधों को देखते हुए फिलहाल बीजेपी प्रवेश लटकता नजर आ रहा है, ढांड एक्सप्रेस को दफ्तर के आउटर में खड़ा कर दिया गया है। केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद ही ढांड बीजेपी में प्रवेश कर पाएंगे ? फिलहाल तो उनका पार्टी प्रवेश खटाई में पड़ गया है।

सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में नौकरशाहों के राजनीति में प्रवेश की होड़ को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सक्रिय है। राज्य के एक रिटायर्ड IAS अफसर की कुंडली खंगालने से दिल्ली दरबार के कई नेताओं के कान खड़े हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक विवेक ढांड, बीजेपी प्रवेश की तैयारी में है। राज्य के “चलनशील” नेताओं को उनके पार्टी प्रवेश से कोई परहेज नही है। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज की है।

माना जा रहा है कि ढांड का बीजेपी प्रवेश अधर में लटक गया है। विवेक ढांड पिछले 4 माह से बीजेपी में शामिल होने के लिए जी जान से जुटे हुए, बताए जाते हैं। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, IT, ED, CBI, और EOW, एंटी करप्शन ब्यूरो जैसी कई संवैधानिक एजेंसियां जांच में जुटी है। यह देखना गौरतलब होगा कि राजनीति के नए आचार्य को आखिर कहां ठिकाना मुहैय्या होता है।