Site icon News Today Chhattisgarh

50 हजार वोटों से हारेंगे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भू-पे बघेल , वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत का दावा , देखें वीडियो वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव के साथ…

रायपुर/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है। यहां बीजेपी के संतोष पांडेय और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भू-पे बघेल के बीच सीधे टक्कर हुई। मतदान का आंकड़ा लगभग 70 फीसद तक पहुंच गया है।

बंपर वोटिंग से बीजेपी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। जबकि कांग्रेस इसे अपने पक्ष में बता रही है। इस बीच राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी का चुनाव संचालन कर रहे वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ने दावा किया है कि यहां से लगभग 50 हजार वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय अपनी विजय दर्ज करेंगे।

उन्होंने कहा कि मोहला-मानपुर जैसे इलाकों में भी बीजेपी को भरपूर समर्थन मिला है , यही हाल कवर्धा, बेमेतरा, खैरागढ़, डोंगरगढ़ और पंडरिया में भी देखा गया है। उनके मुताबिक भू-पे के भ्रष्टाचार कांग्रेस को ले डूबे हैं , और क्या कहा राजेश मूणत ने सुनिए वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव के साथ , देखें वीडियो…

Exit mobile version