
बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी पर बार-बार झूठ बोलने का आरोप लगाया है। हाल ही में हुए सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई का हवाला देते हुए डॉ रमन सिंह ने राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगने की सलाह दी है। वहीं दूसरी तरफ राहुल बाबा के बचाव में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव खुलकर सामने आए हैं। मंत्री टी एस सिंहदेव की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई क्लीन चिट नहीं मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आरोपों में दम नहीं है, और रही बात राहुल गांधी के माफी मांगने की तो ऐसा कुछ भी उन्होंने नहीं कहा है जिसके लिए उन्हें देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। पूरा मामला राफेल डील से जुड़ा हुआ जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी सीधे सीधे शामिल है।