विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने ली चुटकी , कहा – 15  साल के गड्ढे 1 साल में कैसे भरेंगे , विधायक रंजना साहू के सवालों के जवाब में सदन में छुटे हंसी के फव्वारे | 

0
15

रायपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा में मौजूद कई विधायकों के चेहरे पर उस समय हास्य पारीहास्य नजर आया जब धमतरी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा को लेकर विधायक रंजना दीपेंद्र साहू के सवालों का जवाब देते हुए PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू खड़े नजर आए | सवाल-जवाब के दौर में असंतुष्ट नजर आ रही रंजना दीपेंद्र साहू ने PWD मंत्री से प्रतिप्रश्न किया कि मंत्री जी आप ही बताइये अब तक आप ने कितने गड्ढे भरे ? इस पर मंत्री जी ने जवाब दिया कि अब तक कितने गड्ढे भरे गए , यह तो नहीं बता सकता | लेकिन सालभर में बीजेपी के सारे गड्ढे भर देंगे | इससे पहले की PWD मंत्री आगे कुछ कह पाते , सदन में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की टिप्पणी ने सत्ताधारी और विपक्षियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी | अजीत जोगी ने कहा कि “पंद्रह साल के गढ़हा एक साल में नई भरे पाबे जी” |