पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने किया 1 करोड़ रूपए का मानहानि केस, गैर आदिवासी और समाज से बहिष्कृत करने का मामला  

0
29

पेंड्रा। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पेंड्रा कोर्ट में आदिवासी नेता धन सिंह कंवर के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है । जोगी ने धन सिंह कंवर पर 1 करोड़ रूपए का दावा ठोंका है आदिवासी समाज की बैठक में धन सिंह कंवर ने जोगी को आदिवासी नहीं होने का बयान दिया था । साथ ही समाज से बाहर करने का फैसला भी सुनाया था । अजीत जोगी ने धन सिंह कंवर के इसी बयान पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है ।

 बता दें कि अजीत जोगी ने कवर आदिवासी समाज के नेता धन सिंह कंवर के खिलाफ एक करोड़ के मानहानि का मामला दर्ज कराया है । इससे पहले धन सिंह कंवर ने जोगीसार में आदिवासी समाज की बैठक में अजीत जोगी को आदिवासी नहीं होने का बयान जारी करते हुए समाज से बाहर करने का फैसला सुनाया था । जिसके बाद अजीत जोगी ने धन सिंह कंवर को नोटिस भेजा था । उन्होंने कहा था कि उन्हें राजनैतिक सम्मान को ठेस पहुंचा है । यदि इस मामले में धनसिंह उनसे माफ़ी नहीं मांगेंगे तो वे 1 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा करेंगे । साथ ही अजीत जोगी ने धनसिंह को चेतावनी दी है कि वे इस मामले में आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत उन्हें सजा भी दिलवाएंगे । 

बता दें कि अजीत जोगी के जाति प्रमाण-पत्र को उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने 23 अगस्त को आदिवासी नहीं मानते हुए निरस्त कर दिया था । इसको अजीत जोगी ने हाईकोर्ट में अधिवक्ता गैरी मुखोपाध्याय व विवेक शर्मा के माध्यम से याचिका प्रस्तुत कर चुनौती दी है ।