रायपुर : – छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर को हॉउस अरेस्ट कर लिया गया है। पूर्व गृह मंत्री को रायपुर के टाटीबंध इलाक़े में नजरबन्द रखे जाने की जानकारी सामने आ रही है।

यह भी बताया जा रहा है कि कोरबा में कलेक्टर को फ़ौरन हटाने और उनके कार्यो के वैधानिक जाँच की मांग को लेकर ननकी राम कंवर आज धरना देने के लिए रायपुर आ रहे थे, इस बीच पुलिस के एक दस्ते ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। उधर टाटीबंध इलाके में जिस स्थान पर पूर्व गृह मंत्री को रखा गया है, उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि इस स्थान की ओर मीडिया कर्मियों के कदम तेजी से बढ़ रहे है।

एक जानकारी के मुताबिक पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर राज्य की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली अपने ही सरकार के रवैये से नाखुश बताये जाते है। बताया जाता है कि वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोरबा कलेक्टर के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए अडिग थे। लेकिन पुलिस ने एम्स अस्पताल के पास रोक लिया। उन्हें गहोई भवन में नजरबंद कर दिया गया है। पूर्व गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री साय के आवास ”सीएम-हाउस” के बाहर धरने पर बैठने का ऐलान किया था। उन्होंने कोरबा कलेक्टर अजित वसंत के खिलाफ बीते दिनों 14 बिंदुओं पर गंभीर शिकायतें करते हुए चेतावनी दी थी कि यदि 4 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो वे राजधानी में धरने पर बैठेंगे। उधर नजरबंद किये जाते ही एक बार फिर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व गृह मंत्री ने अंदेशा जाहिर किया कि अगर यही रवैया रहा तो अगली बार भाजपा की सरकार नहीं बनेगी।
