Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड समेत आधा दर्जन के यहाँ  आयकर के...

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड समेत आधा दर्जन के यहाँ  आयकर के अलावा ईडी का छापा , करोड़ों की बरामदगी , पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल की पीएमओ में की गई शिकायत ने दिखाया रंग  

रायपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ़ सेक्रेटरी और रेरा के मौजूदा चेयरमैन विवेक ढांड के यहाँ भी आयकर विभाग ने डेरा डाला हुआ है | बताया जाता है कि उनके तमाम ठिकानों में लगभग दो दर्जन इनकम टेक्स के अफसरों की टीम तैनात है | इस टीम के साथ ईडी के अधिकारियों की मौजूदगी की भी खबर है | जिन लोगों के यहां इनकम टेक्स के अलावा ईडी ने भी छापेमार कार्रवाई की है उनमे आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और उनकी पत्नी मीनाक्षी टुटेजा के प्रतिष्ठान , शराब ठेकेदार पप्पू भाटिया के व्यावसायिक और गैर-व्यावसायिक ठिकाने , रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर और उनके परिजनों के ठिकाने , होटल और कारोबारी गुरुचरण होरा के तमाम ठिकाने शामिल है | खबर है कि इन तमाम जगह से ईडी की टीम ने करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज अपने कब्जे में लिए है | इसमें रियल स्टेट से जुड़े कई सौदों के कच्चे दस्तावेज मिले है | जानकारी के मुताबिक 32 ठिकानों में पड़ताल जारी है | जानकारी आ रही है कि छापामार कार्रवाई में करोड़ों की नकदी मिली है | लेकिन नकद रकम के आंकडे और ठिकाने की अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है |   

खबर यह भी आ रही है कि पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल की पीएमओ में की गई एक शिकायत को गंभीरता से लिया गया | इस शिकायत में दर्ज इनपुट के आधार पर ईडी की कार्रवाई की खबर है | बताया जाता है कि पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल में सुर्ख़ियों में रहे कुछ अफसरों की तथ्यात्मक जानकारी के साथ शिकायत की थी | यह शिकायत ईडी मुख्यालय में भी की गई थी | जानकारी आ रही है कि छापामार कार्रवाई में शामिल कुछ अफसरों ने विधायक देवजी भाई पटेल से भी पूछताछ की है | 

देवजी भाई पटेल

बताया जाता है कि इनकम टेक्स की टीम को चाटर्ड एकाउंटेट कमलेश जैन के यहां से करोड़ों के निवेश का काला चिटठा भी मिला है | खबर है कि पूर्व चीफ सेक्रेटरी विवेक ढांड और ढेबर बंधुओं के यहां  छापे के दौरान कुछ जानकारी मिलने के बाद आयकर टीम ने आबकारी सचिव त्रिपाठी के ठिकानों का रुख किया है | जानकारी के मुताबिक छापेमार कार्रवाई में आयकर की टीम के अलावा ईडी की टीम भी मौजूद रही | एक जानकरी के मुताबिक पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में कई बड़ी योजनाओं में भ्रष्ट्रचार और गड़बड़ियों के चलते सुर्ख़ियों में आये अफसरों के यहां ईडी ने रुख किया है | दरअसल घोटालों की रकम विदेशों तक में निवेश किये जाने की खबर विभिन्न जांच रिपोर्ट और अख़बारों में सुर्खियां बनी थी | इसके चलते ईडी अफसरों के कान खड़े हो गए थे | बताया जाता है कि गुरुवार सुबह दिल्ली और मुंबई से आने वाली फ्लाइट में इनकम टेक्स और इन्फॉर्मेन्स डायरेक्टर की विजिलेंस टीम के अफसर रायपुर पहुंचे थे | आयकर विभाग और ईडी की टीम ने CRPF के दस्ते के साथ तमाम ठिकानों में दबिश दी | इसके उपरांत सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस से भी संपर्क किये जाने की सूचना है |    

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img