छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी वेंटिलेटर पर, हालत गंभीर,  डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा- अगले 48 से 72 घंटे महत्वपूर्ण, श्वांस नली में फंसे इमली के बीज को निकालने में डॉक्टर कामयाब , कई लोगों ने जल्द स्वास्थ लाभ के लिए ईश्वर से की प्रार्थना 

0
4

रायपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है | नारायणा अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है कि उनके लिए अगले 48 से 72 घंटे महत्वपूर्ण हैं |  वहीं यह खबर मिलते ही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, धरमजीत सिंह अस्पताल पहुंचे और उन्होंने जोगी परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना | 

अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि जोगी के दिमाग का सीटी स्कैन किया गया है | जिसमें उनके मस्तिष्क में सेरिब्रल एडिमा (दिमाग मे सूजन) पायी गयी है | उनका हृदय सामान्य हो गया है | अभी उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है | उनकी स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है | अगले 48 से 72 घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं | 

जोगी शनिवार को अपने निवास में गंगा इमली खा रहे थे | जिसका बीज उनके सांस नली में फंस गया | जिसकी वजह से पहले उन्हें रेस्पीरेट्री अरेस्ट और फिर कार्डियक अरेस्ट आया | जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया | डॉक्टरों ने जोगी के सांस नली में फंसे इमली के बीज को निकाल दिया है |