नई दिल्ली / देश के पूर्व सीबीआई निदेशक व बाद मेम मणिपुर व नागालैंड के राज्यपाल बने अश्वनी कुमार ने हिमाचल के शिमला स्थित अपने घर में फांसी लगाकर अपनी ज़िंदगी खत्म कर ली। उन्होंने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था, जो पुलिस के हाथ लगी है। अश्वनी कुमार उस समय सीबीआई निदेशक बनाये गए थे जब देश में आरुषि हत्याकांड की जांच चल रही थी। अश्वनी कुमार को उस समय सीबीआई का भार दिया गया था। अश्वनी कुमार बाद में मणिपुर और नागालैंड के राज्यपाल भी बनाये गए थे।
बताया जाता है कि वर्तमान में वे एक निजी विश्वविद्यालय के कुलपति भी थे। शिमला स्थित घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। SP मोहित चावल ने इस सम्बंध में मीडिया को बताया कि फिलहाल उनके मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, हालांकि उन्होंने कहा उनके घर से मिले सुसाइड नोट में सिर्फ इतना लिखा है कि मैं ज़िंदगी से तंग आ गया हूँ और अगली यात्रा के लिए निकल रहा हूँ। अश्विनी कुमार 1973 बैच के IPS अफसर थे।