चौथे स्तभ के नाम पर फर्जीवाड़ा, न्यूज चैनल खोलने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी, सर्वेश्वर मीडिया प्रा.लि. के संचालकों पर FIR दर्ज

0
14

रायपुर / न्यूज चैनल खोलने के नाम पर एक बड़ी धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक न्यूज चैनल खोलने के नाम पर आरोपियों ने 25 लाख रुपए लिए हैं।

ये भी पढ़े : कामवाली बाई ने मुफ्त में बांटा कोरोना, 20 परिवार के 750 से ज्यादा सदस्यों को किया गया क्वारंटीन, कई की तबियत बिगड़ी, कामवाली बाई को सुपर स्प्रेडर श्रेणी में रखा गया, घर में कार्यरत नौकरों और कामवाली बाइयों से हो जाये सतर्क, हिदायद और उसके अमल के बाद ही कार्य करने दे

भोपाल के सर्वेश्वर मीडिया प्रा.लि. के संचालकों पर रायपुर के राजेन्द्र नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। ओपी कृपलानी, जया कृपलानी और धनश्याम पंजवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पचपेड़ी नाका इलाके के जीवन वेब वर्ल्ड के संचालक ने SSP रायपुर से लिखित शिकायत की थी।