सीबीआई से बचने पत्रकारों को 1 करोड़ से ज्यादा की मोटी रकम देने वाला फॉरेस्ट रेंजर निलंबित, ब्लैकमेलिंग करने वाले पत्रकारों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी

0
9

रायपुर| पत्रकारों को 1 करोड़ 40 लाख की मोटी रकम देने वाला फॉरेस्ट रेंजर सीआर नेताम को विभाग ने निलंबित कर दिया हैं | दरअसल फॉरेस्ट रेंजर सीआर नेताम को सीबीआई का भय दिखाकर पत्रकार ब्लैकमेल कर रहे थे और करीब 95 लाख रूपए ऐठ भी चुके थे | इस ब्लैकमेल की शिकायत स्वयं रेंजर नेताम ने 3 फ़रवरी को मुंगेली के कोतवाली पुलिस से की थी जिसके बाद लाखों रुपए की ठगी करने वाले परमवीर और वर्षा तिवारी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था |

पुलिस को गिरफ्तार पत्रकार के पास से लाखों रुपये भी मिले थे। आखिर किस मामले में जांच से बचने के लिए रेंजर नेताम इतनी बड़ी राशि इन पत्रकारों को दी , ये भी जांच का विषय है | फ़िलहाल तो फॉरेस्ट रेंजर सीआर नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं |