VIDEO: वन कानून में संशोधन के खिलाफ वनवासियों ने निकाली पदयात्रा |

0
13
मनोज सिंह चंदेल / 

राजनांदगांव / वन कानून मे संशोधन के खिलाफ वनवासियों ने मानपुर से रायपुर तक पदयात्रा निकाली है | वनवासियों का जत्था मानपुर से अंबागढ़ चौकी पहुंचा | रायपुर तक कर रहे हैं पदयात्रा साथ में दाना पानी लेकर लोकसभा का न राज्यसभा का, कानून चलेगा ग्राम सभा का  नारा लगाते हुए वनांचल के सैकड़ों आदिवासी व जंगल में निवासरत गैर आदिवासी समाज के लोग सरकार के वन कानून में संशोधन करने के प्रस्ताव के विरोध में मानपुर से रायपुर तक के लिए पदयात्रा निकली हुई है जिनका नेतृत्व मानपुर इलाके के वनवासी कर रहे हैं। मानपुर मुख्यालय से प्रारंभ हुई पदयात्रा 18 नवंबर को राजधानी रायपुर पहुंचकर वनवासी अपनी व्यथा राज्यपाल अनुसूया उइके को सुनाएंगे जिसके लिए वनांचल क्षेत्र के वनवासी 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करेंगे। 

https://youtu.be/tNaur0iAQkM

गौरतलब है कि हाथों में बैनर पोस्टर परंपरागत शस्त्र लेकर मानपुर मुख्यालय के वनवासी सरकार द्वारा आदिवासियों और जंगल वासियों के अधिकारों पर नीतिगत हमले के विरोध में पदयात्रा प्रारंभ की है |  इस दौरान मानपुर मोहला होते हुए अंबागढ़ चौकी आंदोलनकारी पहुंचे हुए हैं | जिनकी जगह-जगह गांवो में  स्वागत किया जा रहा है।