वन विभाग के अधिकारी पौधा रोपण के नाम पर पार्टी करते हुए नजर आए , उनके कुत्तों की भी हुई जमकर खातिरदारी  

0
13

भोपाल | वन विभाग के अधिकारी ही विभागीय नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं । ये बात हम यूं ही हवा हवाई नहीं कर रहे हैं । दरअसल लहारपुर स्थित इकोलॉजिकल पार्क में रविवार को ​वन विभाग के अधिकारी पौधा रोपण के नाम पर पार्टी करते हुए नजर आए । पार्टी में अधिकारियों को महंगी शराब और मांस-मछली परोसी गई । हद तो तब हो गई, जब अधिकारियों की ही नहीं बल्कि उनके कुत्तों की भी जमकर खातिरदारी की गई ।

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारी रविवार को पौधा रोपण करने लहारपुर स्थित इकोलॉजिकल पार्क पहुंचे थे । इस दौरान अधिकारियों ने जमकर जाम छलकाए और मांस-मछलियों कास आनंद लिया । इस दौरान उन्होंने नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई |  अधिकारी यहां अपने पालतु कुत्ते को लेकर यहां पहुंचे थे । जबकि सरंक्षित क्षेत्र में पालतू जानवरों का निषेध प्रवेश है । वहीं, इस मामले का खुलासा होने के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगा है । अधिकारियों ने इस मामले को लेकर कोई भी बयान देने से बच रहे हैं ।