विदेशी महिला पर्यटक को आयुर्वेदिक मालिश कराना पड़ा भारी , हुई बलात्कार का शिकार,अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज

0
20

राजस्थान : नीदरलैंड की एक महिला पर्यटक के साथ जयपुर के एक होटल में बलात्कार का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि एक व्यक्ति ने होटल में आयुर्वेदिक मालिश के बहाने उसके साथ बलात्कार किया है. यह जानकारी सिंधी कैंप थाना प्रभारी ने दी है.

पुलिस के अनुसार घटना बुधवार की है. अज्ञात आरोपी ने सिंधी कैंप के पास एक होटल में आयुर्वेदिक मसाज के दौरान पीड़िता का बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि महिला ने इस बारे में घटना वाली शाम इलाके के सिंधी कैंप थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कराया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.