रायपुर की फाइव स्टार होटल में विदेशी कॉलगर्ल भी उपलब्ध, 3 लड़कियां और एक शख्स गिरफ्तार,ग्राहकों में कई नेता और अफसर भी ,हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा…

0
22

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक फाइव स्टार होटल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। इस होटल में पुलिस ने छापेमारी कर एक विदेशी महिला समेत तीन कॉलगर्ल को पकड़ा है। मामला रायपुर के VIP रोड स्थित होटल डब्ल्यूबी केन्यॉन का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक इनमे से एक लड़की उज्बेकिस्तान की बताई जा रही है,शेष राज्य के बाहर की है। सूत्रों के मुताबिक इस होटल में लम्बे अरसे से प्रदेश के कई चर्चित नेता और अफसर वक्त बेवक्त कुछ खास कमरों में चहल कदमी करते भी नजर आते थे।

सूत्र बताते है कि पुलिस के हत्थे चढ़े इस दलाल का सीधा संपर्क कुछ खास कमरों में धमा चौकड़ी करने वाले नेताओ और अफसरों से था। सूत्र यह भी बताते है कि मामले के हाई प्रोफाइल होने के चलते अब उसे रफा दफा करने के प्रयास भी जोरो पर है। बताते है कि राजधानी पुलिस को मुखबीर से इस सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी।

लड़कियों के ब्रोकर के बारे में बताया जाता है कि वो कुछ खास बड़े अफसरों का चहेता है। सूत्र बताते है कि उसने एक उदयोगपति और दो अफसरों की खास पार्टी के लिए इन लड़कियों को लाया था। फिलहाल आरोपी दलाल टिकरापारा निवासी धरम उर्फ़ राहुल के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। उसके खिलाफ 727/22 धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है l बताते है कि राहुल दलाल फरार है।