पहली बार वाराणसी और प्रयागराज के घाटों पर वीरानी, गंगा दशहरा के पावन मौके पर पसरे सन्नाटे ने बढ़ाया कोरोना का खौफ, देखे वीडियो

0
12

प्रयागराज / काशी वेब डेस्क / गंगा दशहरा के मौके पर भी सोमवार को काशी और प्रयागराज के तमाम घाटों में सन्नाटा पसरा रहा। सैकड़ों वर्षों में यह पहली बार ऐेसा हुआ है जब लोग इस पावन मौके पर स्नान नहीं कर सके। लॉकडाउन के कारण न सिर्फ पहले से ही गंगा स्नान पर पाबंदी लगाई गई है बल्कि पुलिस और आरएएफ की भी तैनाती घाटों और रास्तों पर रही। कुछ श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे लेकिन दूर से ही मां को प्रणाम कर कोरोना से मुक्ति का आशीष मांगा और लौट गए। दशाश्वमेध घाट पर सिर्फ एक अर्चक ने मां गंगा की आरती की और विश्वव्यापी संकट से निजात दिलाने की मन्नत मांगी | ऐसा ही नज़ारा प्रयागराज के घाटों पर देखने को मिला | संगम से लेकर तमाम घाटों में वीरानी छाई रही |

https://youtu.be/phsFWwDZWOE