देश में पहली बार कोरोना के रिइन्फेक्शन का मामला आया सामने, 27 वर्षीय महिला दोबारा हो गई कोरोना पॉजिटिव, जुलाई में ठीक होकर अस्पताल से लौटी थी घर

0
9

बंगलुरु / देश में लगातार कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं | कई राज्यों में इसकी तेजी से बढ़ रही रफ़्तार से कम्युनिटी इन्फेक्शन का खतरा मंडराने लगा हैं। चिंता का विषय यह है कि देश में एक दिन में 90,000 से ज्यादा संक्रमितों के नए मामले सामने आए हैं | लेकिन अब एक और चिंताजनक बात सामने आई है | दरअसल बंगलूरू के फॉर्टिस अस्पताल ने जानकारी दी है कि वहां एक 27 वर्षीय महिला को एक बार फिर कोरोना हुआ है।

अब तक डॉक्टर की ओर से यह कहा जा रहा था कि एक बार कोरोना होने के बाद मरीज का शरीर एंटीबॉडी बना लेता है, जिसके बाद दोबारा कोरोना होने की संभावनाएं कम रहती हैं | लेकिन बंगलूरू में सामने आया इस मामले से ये थ्योरी सवालों के घेरे में है | दुबारा संक्रमण का ये नया मामला उस दावे को झुठला रहा है। अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बंगलूरू में एक 27 साल की महिला में दोबारा कोरोना संक्रमण देखा गया है।

ये भी पढ़े : संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिलाने वाले संत केशवानंद भारती का निधन, 79 उम्र में ली अंतिम साँस

यह पहला कंफर्म कोविड-19 का रीइनफेक्शन मामला है, जो सामने आया है। फोर्टिस अस्पताल की ओर से बताया गया कि यह महिला जुलाई में पॉजिटिव पाई गई थी | पूरे इलाज और मेडिकल के बाद इस महिला का डिस्चार्ज से पहले फिर टेस्ट किया गया, जो निगेटिव आया था। इस रिपोर्ट के बाद महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया था। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि एक महीने बाद महिला में एक बार फिर हल्के लक्षण देखे गए हैं और टेस्ट करने के बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। इस घटना से डॉक्टर हैरत में है | फ़िलहाल विशेषज्ञ इसका कारण जानने में जुटे है |