चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला पैर, देवदूत बन आया आरपीएफ कर्मी, बचाई यात्री की जान

0
63

सिरोही : जिले के आदर्श रेलवे स्टेशन आबूरोड पर मंगलवार को एक यात्री की जान बाल-बाल बच गई. स्टेशन पर योगा एक्सप्रेस के रूकने के दौरान एक यात्री के पानी लेने उतरने और लौटते समय चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री का पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म और पटरियों के बीच घसीटने लगा. ये घटना देख रहे एक रेलवे सुरक्षा बल के हैड कांस्टेबल ने तत्परता का परिचय देते हुए यात्री को तुरंत ट्रेन से दूर खींच कर उसकी जान बचा ली. ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. इस दौरान वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने आरपीएफ कर्मी की बहादुरी की सराहना की.

आरपीएफ के मुताबिक योगा एक्सप्रेस ट्रेन में अहमदाबाद से हरिद्वार का सफर कर रहे रमेशभाई ट्रेन के एस-1 कोच में बैठे थे. आबूरोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रूकने पर यात्री पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरा. लौटते समय ट्रेन के चलने पर यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन बैलेंस नहीं बनने से यात्री का पैर फिसल गया और वह पटरियों और प्लेटफार्म के बीच गिर गया. इस दौरान कुछ फीट तक वह ट्रेन के साथ घसीटने लगा. ये देखकर प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

इसी दौरान घसीट रहे यात्री के लिए आरपीएफ का एक हेड कांस्टेबल देवदूत बना. प्लेट‌फार्म पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल कानाराम जाट ने जब यात्री को ट्रेन से गिरते और घसीटते देखा तो तुरंत उसकी तरफ दौड़कर यात्री को खींचकर ट्रेन से दूर किया. गनीमत रही कि समय पर आरपीएफ कार्मिक ने उसे दूर खींच लिया. अन्यथा यात्री को ट्रेन की चपेट में आने से गम्भीर चोट आ सकती थी और ट्रेन के नीचे आने से जान भी जा सकती थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हर कोई आरपीएफ कर्मी के इस कदम की सराहना कर रहा है.