Site icon News Today Chhattisgarh

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्रोटोकॉल में तैनात फॉलो वाहन ने मासूम बच्चे को मारी ठोकर , टूटा पैर , तड़पते बच्चे को छोड़कर फरार हुआ वाहन 

रिपोर्टर- नईम खान 

मुंगेली / पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की फॉलो गाड़ी ने एक 12 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी है |  जिससे बच्चे का पैर टूट गया है. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से सिम्स रेफर किया गया है | हालांकि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह उस कारकेट में शामिल नहीं थे | बताया जाता है कि पुलिस कर्मियों से भरे इस तेज रफ्तार वाहन ने हादसे को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकलने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी | सड़क पर मासूम बच्चा तड़पता रहा | स्थानीय लोगो ने उसे अस्पताल पहुंचाया और घटनास्थल पर चक्का जाम कर दिया | 

जानकारी के मुताबिक घायल बच्चे को नाम शाश्वत सिंह है | बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम रमन सिंह रायपुर से मुंगेली नव निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले हैं | यह वाहन प्रोटोकॉल के तहत उन्हें लाने ले जाने के लिए तैनात किया गया था | बताया जाता है कि हादसा मुंगेली-रायपुर रोड में चिरहुला गांव के पास  हुआ | हादसे के बाद भी चालक ने वाहन नहीं रोका और भाग निकला | पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है | उधर पूर्व मुख्यमंत्री  रमन सिंह ने दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित बच्चे के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है | 

Exit mobile version