Beauty Tips: घुटने और कोहनी का कालापन दूर करें अपनाएं ये घरेलू उपाय, नहीं लगाना पड़ेगा पार्लर का चक्कर

0
16

गर्मियों का मौसम है तेज धूप में बाहर ज्यादा रहने से स्किन टैन होने लगती है. कोहनी और घुटनों का कालापन उन्हीं में से एक समस्या है. शरीर के कुछ ऐसे हिस्से होते हैं जो अमूमन बाकी की त्वचा के मुकाबले अधिक काले होते हैं. इनका कालापन आसानी से कम नहीं होता है. ऐसा अत्यधिक धूप में रहने, वंशानुगत, गर्भावस्था या रजोनिवृत्ति के कारण भी हो सकता है. कई लोग स्किन का कालापन दूर करने के लिए पार्लर का सहारा लेते हैं लेकिन, बार-बार पार्लर जाना जेब पर असर डाल सकता है. ऐसे में सबसे बेहतर है कि आप घरेलू उपाय अपनाएं. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय लाभदायक साबित हो सकते हैं.

खीरा
कालापन से निजात दिलाने के लिए खीरा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए 1 खीरा की स्लाइस लेकर प्रभावित जगह पर 10-11 मिनट रगड़े. 5 मिनट बाद साफ पानी से धो लें.

हल्दी का पेस्ट
हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी और त्वचा को निखारने वाले गुण होते हैं. हल्दी पाउडर में पानी या दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें और प्रभावित जगह पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद हल्के गर्म पानी से धो लें.

चीनी का स्क्रब
चीनी और ऑलिव ऑयल मिलाकर स्क्रब बना लें. इस पेस्ट को कोहनी और घुटनों पर लगाएं. कुछ देर मसाज करने के बाद साफ पानी से धो लें.

आलू
आलू का रस रोजाना लगाने से कालेपन से छुटकारा पाया जा सकता है. यह त्वचा को नर्म भी बनाता है. आलू को कस लें और उसके रस को त्वचा पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें. इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं.

दूध और एलोवेरा
एलोवेरा में एंटी-बैक्टिरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं. दूध और एलोवेरा का मिश्रण बनाकर त्वचा पर लगाएं. रात-भर छोड़ दें, सुबह धो लें. यह त्वचा को प्राकृतिक रूप से सुधार देगा.

शहद
शहद त्वचा के लिए प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. दो चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और डेड स्किन पर इसे लगाएं. 20-30 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

संतरा पाउडर
एक बाउल में 1 चम्मच संतरा का पाउडर, 1 चम्मच गुलाबजल और 1 चम्मच कच्चा दूध मिला लें. इस स्क्रब को कोहनी और घुटनों और घुटनों पर अच्छी तरह से लगाएं. कम से कम 15 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें.

बेसन
बेसन में भी ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन में निखार लाते हैं. इससे लिए 1 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच मलाई और कुछ नींबू की बूंदे डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसे कोहनी और घुटनों पर लगाएं. 15 मिनट लगा रहने के बाद पानी से धो लें. इसे सप्ताह में कम से कम 3 बार करें.