छत्तीसगढ़ में कठपुतली कला मंच की संस्थापिका नीलिमा मोइत्रा का निधन , लोक कलाकारों ने किया  दुःख व्यक्त 

0
18

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कठपुतली कला मंच की संस्थापिका  नीलिमा मोइत्रा का निधन हो गया है | प्रदेश के लोक कलाकारों ने उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है।  प्रदेश में कठपुतली कला की सूत्रधार रहीं नीलिमा मोइत्रा का निधन एक अध्याय के समाप्त होने जैसा है। लोक कलाकारों ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।