आधिकारिक दस्तावेजों को फाड़कर करते थे फ्लश, नेशनल आर्काइव चाहता है मामले की जांच, विवादों से पुराना नाता है पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का…

0
8

नई दिल्ली(न्यूज़ डेस्क):- डोनाल्ड ट्रंप ने बतौर राष्ट्रपति कुछ ऐसा किया था कि अब उनकी वो हरकत ख़बरों की सुर्खिया बन रही हैं. 1978 में राष्ट्रपति रिकॉर्ड अधिनियम (PRA) पारित किया गया था. इस अधिनियम के तहत अमेरिकी राष्ट्रपतियों को सभी ईमेल, लेटर और अन्य कामकाजी दस्तावेज नेशनल आर्काइव में ट्रांसफर करना जरूरी है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा नहीं किया और इस तरह उन्होंने निमयों का उल्लंघन किया. जिसके चलते अब उनके खिलाफ जांच की मांग हो रही है.

नेशनल आर्काइव के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ते वक्त कागजात से भरे 15 बॉक्स अपने साथ ले गए थे. जिन्हें फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट से बरामद किया गया. इन दस्तावेजों में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ किया गया पत्राचार भी शामिल है.नेशनल आर्काइव चाहता है कि पूर्व राष्ट्रपति की दूसरे मामलों के साथ कागज फाड़ने की आदत की भी जांच होनी चाहिए. ट्रंप पर आधिकारिक दस्तावेजों को फ्लोरिडा भेजने का भी आरोप है.

ख़बरों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने बतौर राष्ट्रपति कुछ ऐसा किया था कि व्हाइट हाउस का टॉयलेट ही जाम हो गया था. अब उस बात को लेकर बवाल हो रहा है और ट्रंप के खिलाफ जांच की मांग हो रही है. दरअसल, ट्रंप पर आरोप लगा है कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए वे आधिकारिक दस्तावेजों को फाड़कर फ्लश कर देते थे. उन्होंने इतने ज्यादा कागजों को फ्लश किया कि इसकी वजह से एक बार व्हाइट हाउस का टॉयलेट ही जाम हो गया. उधर डोनाल्ड ट्रंप ने इन सभी आरोपों का खंड़न किया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे बारे में जो भी दिखाया या बताया गया है वो फेक न्यूज है.