रंगीन मिजाज आलाधिकारी का फ्लर्ट : ‘कहां है मेरी हीरोइन… फोटो भेजो ना…’, युवती के साथ अश्लील बातें कर रहे इस कुख्यात अफसर का ऑडियो वायरल

0
21

नागपुर / प्रयागराज – अखिल भारतीय सेवा के एक आलाधिकारी अपनी हरकतों की वजह से हाल ही में एक महत्वपूर्ण पद से हटाए गए थे। इस वरिष्ठ ऑफिसर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। यह ऑफिसर एक युवती से फोन पर अश्लील बातें कर रहा हैं।

न्यूज़ टुडे की खबर के मुताबिक, वायरल हुए ऑडियो में यह अफसर उस युवती से पूछ रहा है कि वह कब तक नागपुर आ जाएगी। इसके बाद बातचीत में वो बेहूदगी पर उतर आता हैं। युवती से वह पूछ रहा हैं कि उनकी हीरोइन कहां है, इसके बाद यह युवती एक अन्य युवती को फोन दे देती है। आशिक मिजाज यह अफसर इस युवती से भी अश्लील बातें करता है। चार मिनट के इस ऑडियो क्लिप में कई बार ऑफिसर बेहद अश्लील तरीके से युवती को संबोधित करता है और कहता है कि बातचीत के बारे में किसी को ना बताए।

वायरल ऑडियो में अखिल भारतीय सेवा का यह अफसर युवती को नागपुर आकर मिलने की गुहार लगाता है। दूसरी ओर युवती कहती है कि वह नागपुर से पहले ही ट्रेन से उतर जाएगी। इस अफसर की बार – बार मिन्नतों के बाद युवती कहती है कि वह मिलने की कोशिश करेगी। बातचीत खत्म होने से पहले ये अफसर युवती को कहता हैं कि वो अपनी कुछ और तस्वीरें उसे भेज दे। हालाँकि युवती इस वक़्त तस्वीरें भेजने के लिए राजी नहीं होती। वो बातचीत में इंकार कर रही है। उसने कहा कि ‘आप चाहो तो स्टेटस पर देख सकते हो’ वहां लगाई है। इस पर लड़कीबाज ये अधिकारी कहता है ठीक है वह वहीं देख लेगा। प्रशासनिक महकमे और मंत्रालय में यह बातचीत खूब सुनी जा रही है।एक जानकारी के मुताबिक यह वायरल हो रहा ऑडियो उस समय का है जब यह वरिष्ठ अफसर नागपुर में पदस्थ था जबकि यह युवती अपने दोस्तों के साथ कर्नाटक से नागपुर लौट रही थी। हालाँकि न्यूज़ टुडे इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़े : अजीबो गरीब कोरोना केस : इस महिला का 31 बार हुआ कोरोना टेस्ट, हर बार निकली पॉजिटिव, 5 महीने से है आइसोलेशन में, डॉक्टर भी परेशान