
त्योहारी सीजन में Flipkart Big Billion Days 2025 सेल ने स्मार्टफोन खरीदारों के लिए शानदार ऑफर पेश किए हैं। खासकर एप्पल प्रेमियों के लिए iPhone 16 सीरीज अब पहले से कहीं अधिक किफायती दामों पर मिल रही है। फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स को अर्ली एक्सेस के तहत iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर 42% तक की छूट मिल रही है।
iPhone 16 की कीमत
लॉन्च कीमत 79,900 रुपये वाले iPhone 16 (128GB) को अब सिर्फ 51,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर और बैंक कार्ड डिस्काउंट से यह डील और भी आकर्षक हो जाती है। इस फोन में नया A18 प्रोसेसर, OLED डिस्प्ले और स्मार्ट डुअल कैमरा मौजूद है।
iPhone 16 Pro की कीमत
Apple का परफॉर्मेंस-केंद्रित iPhone 16 Pro (128GB) अब सिर्फ 69,900 रुपये में उपलब्ध है। इसकी मूल कीमत 1,19,900 रुपये थी। यानी खरीदारों को करीब 42% की बचत हो रही है। यह मॉडल स्पीड, डिस्प्ले और ट्रिपल-लेंस कैमरा चाहने वालों के लिए बेस्ट विकल्प है।
iPhone 16 Pro Max की कीमत
सीरीज का सबसे एडवांस्ड iPhone 16 Pro Max अब 1,44,900 रुपये की जगह सिर्फ 89,900 रुपये में मिल रहा है। करीब 38% की छूट के साथ यह डील टेक प्रेमियों के लिए बेस्ट मानी जा रही है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर से कीमत और भी घट सकती है।
iPhone 14 और iPhone 15 पर ऑफर्स
फ्लिपकार्ट सेल में पुराने मॉडल्स पर भी शानदार डील्स हैं। iPhone 14 (128GB), जिसकी लॉन्च कीमत 79,900 रुपये थी, अब सिर्फ 39,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी शामिल है।