Site icon News Today Chhattisgarh

फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 146 यात्री सवार थे, घटना में सभी फ्लाइट सवार और स्टाफ सुरक्षित…

नई दिल्ली : विस्तारा एयरलाइन के विमान में तकनीकी खराबी होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. अमृतसर जा रहे विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारना पड़ा. जानकारी के मुताबिक आईजीआई से अमृतसर जा रही विस्तारी की उड़ान में 146 यात्री सवार थे. गुरुवार को टर्मिनल नंबर 2 के रनवे नंबर 28 पर आपात स्थिति की घोषणा की गई.

उड़ान भरने के तुरंत बाद, पायलट को खराबी का पता लगा. हवाई अड्डे के अधिकारियों से संपर्क के बाद आपातकालीन अलार्म बजाया गया. स्थानीय पुलिस और दमकल को अलर्ट किया गया. आईजीआई पर इमरजेंसी लैंडिंग के संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, उन्हें गुरुवार सुबह 10.15 बजे इमरजेंसी लैंडिंग के संबंध में फोन आया. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें एक फोन आया और दमकल की छह गाड़ियों को आईजीआई भेजा गया.

Exit mobile version