अचानक उठने लगी Delhi Metro में आग की लपटें, राजीव चौक पर हुआ हादसा, सामने आया Video

0
84

दिल्ली मेट्रो में सोमवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन की छत पर अचानक आग लपटें निकलती हुई दिखाई दीं. मेट्रो के पैंटोग्राफ में आग लग गई. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का इस घटना को लेकर बयान आया है.

DMRC ने कहा कि मेट्रो ट्रेन की छत पर मामूली रूप से आग लगने की घटना राजीव चौक स्टेशन पर शाम छह बजकर 21 मिनट पर वैशाली की ओर जाने वाली एक ट्रेन में हुई. यह मामला महज ‘पैंटोग्राफ’ से चिंगारी निकलने का है, जो कभी-कभी ओवरहेड उपकरण और ‘पैंटोग्राफ’ के बीच कुछ बाहरी चीज के फंसने के कारण होता है.

वीडियो में मेट्रो की छत पर दिख रही आग की लपटें
डीएमआरसी ने कहा कि इससे यात्रियों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन की छत पर आग की लपटें उठ रही हैं.

Remal Cyclone ने मचाई तबाही, बंगाल में 6 और बांग्लादेश में 10 लोगों की मौत, हजारों घर हुए बर्बाद, जानें तूफान का अपडेट

इस घटना का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शेयर किया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन के दरवाजे खुले हैं और यात्री अपने मोबाइल फोन पर आग का वीडियो बना रहे हैं.