मुजफ्फरपुर में कोचिंग से लौट रही 10वीं की छात्रा को बंदूक की नोक पर अगवा कर पांच युवकों ने किया गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

0
14

मुजफ्फरपुर / बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपहरण कर 10वीं की छात्रा के साथ समूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया। छात्रा कोचिंग से अपने घर के लिये लौट रही थी। इस दौरान कार सवार पांच युवकों ने छात्रा का अपरण कर लिया और बंदूक की नोक पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। वारदात सकरा थाना के पिपरी-सहदुल्लापुर रोड में बीते सोमवार की शाम को सामने आई। इस दुष्कर्म मामले में पुलिस द्वारा लापरवाही भी बरते जाने की बातें सामने आ रही हैं। इस वजह से ये सामूहिक दुष्कर्मकांड की वारदात से तीन दिन बाद दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |

पुलिस के अनुसार, सकरा थाना क्षेत्र में 10वीं क्लास की एक छात्रा सोमवार की शाम कोचिंग से लौट रही थी, तभी पिपरी-सहदुल्लापुर मार्ग पर सहदुल्लापुर गांव के समीप एक बोलेरो सवार ने उसकी साईकिल को ठोकर मार कर गिरा दिया | इसके बाद दो युवकों ने पीड़िता को उठाकर बोलेरो में बैठा लिया और हाथ पैर बांधकर सुजावलपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के जर्जर कमरे में ले गए | आरोप है कि यहां उसके साथ गैंगरेप किया गया | पीड़िता का कहना है कि कुछ समय के लिए सभी आरोपी कमरे से बाहर गए थे, तभी वह कमरे की खिड़की से कूदकर भाग गई | ग्रामीणों ने पीड़िता को उसके घर तक पहुंचाया |बताया गया कि छात्रा के परिजनों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को भी सौंपा था। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और साथ ही छात्रा के परिजनों को पुलिस ने फटकार भी लगाई।

जिसका एक ऑडियो क्लिप पुलिस को पीड़िता के परिजनों द्वारा सौंपा गया है। सकरा थाने में पुलिस द्वारा लापरवाही बरते जाने के करीब दो दिन बाद छात्र के परिवार के लोग महिला थाने पहुंचे। जहां उन्होंने छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिये जाने का आरोप लगाते हुये आवेदन दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर महिला थाने की थानेदार नीरू कुमारी ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। इसके बाद सूचना पर सकरा थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के के लिए अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक को को गिरफ्तार किया है | वही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है|

ये भी पढ़े : एक बार फिर अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कोरोना कॉलर ट्यून आई सुर्ख़ियों में, कॉलर ट्यून से परेशान होकर शख्स पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट, हटाने के लिए लगाई याचिका