Site icon News Today Chhattisgarh

एनएच 30 में दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार पांच युवको की मौके पर मौत,गैस कटर से काट कर न‍िकाले गए कार में फंसे शव

जगदलपुर: छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर में एक दर्दनाक सड़क हादसे  में  पांच लोगो की मौत हो गई | हादसा उस वक्त हुआ जब एनएच 30 में आज सुबह करीब पौने तीन बजे पायल ट्रेवल्स की तेज़ रफ़्तार यात्री बस ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया | टक्कर इतनी जबरदस्त थी की हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई | जबकि एक युवक घायल हो गया | उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई | घटना के तत्काल बाद बस ड्राइवर व कंडक्टर फरार हो गए | कार और बस की भिंडत में शवों को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग किया गया. बचाव दल को गैस कटर से कार को काटकर 2 शवों को बाहर निकालना पड़ा. 

हादसे की जानकारी देते हुए बस्तर के नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही पायल ट्रैवल्स की बस ने मेटावाड़ा गांव के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक कार को  जबरदस्त टक्कर मार दी | इस हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई. इसमें से 4 मृतक बस्तर और एक सुकमा जिले से है | मृतकों के नाम दिनेश सेठिया, गौतम गाइन, सचिन सेठिया, अभिषेक सेठिया और संदीप हैं, उन्होंने बताया कि इस हादसे में मृत युवको की उम्र तक़रीबन 24 से 26 साल के बीच है | 

Exit mobile version