
एटीएम से अचानक पांच गुना ज्यादा रुपए निकलने लगे। पांच सौ रुपए निकालने वाले को 25 सौ मिले ओर एक हजार निकालने वाले को पांच हजार। यह कोई कल्पना नहीं बल्कि हकीकत है। दरअसल यह पूरा कांड़ एटीएम में नोट भरते समय हुई छोटी सी गलती के कारण हुआ। जैसे ही इसकी खबर पुलिस को लगी उसने पहुंचकर एटीएम बंद करवाया और संबंधित बैंक को सूचना दी।
यह पूरी घटना महाराष्ट्र नागपुर जिले के खापरखेड़ा क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार खापरखेड़ा में एक निजी बैंक का एटीएम लगा था। एक शख्स इसमें रुपए निकालने पहुंचा। उसने कार्ड डालने के बाद 500 रुपए इंटर किया। इसके बाद उस शख्स ने देखा कि एटीएम से 500 की जगह 2500 रुपए निकले। पहले तो हड़बड़ाया और उसके बाद पर्ची देखी तो उसमें भी 500 ही लिखे थे। यानी एटीएम से पांच गुना पैसे निकलने लगे।
READ MORE- Sad News : गायक Bpraak पर आया दुखों का सैलाब, बेटी ने जन्म होते ही तोड़ा दम….
इसके बाद देखते ही देखते खबर फैल गई और लोगों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद एक एक कर लोग रुपए निकालने लगे। बैंक के ही किसी ग्राहक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक को सूचना दी और बैंक ने एटीएम बंद किया। इस बीच कई लोग पांच गुना रुपए निकाल कर जा चुके थे।
पुलिस ने बंद कराया एटीएम
हालांकि किसी की तरफ से पुलिस को मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला और एटीएम के बाहर लगी भीड़ को हटाकर उसे बंद कर दिया। खापरखेड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद बैंक इसकी सूचना दे दी गई थी।