छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हाईवे पर लूटपाट करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, कई वारदातो में थे शामिल, हथियार, बाइक, मोबाइल और नगदी बरामद, देखे वीडियो

0
9

 रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / रायगढ़ जिले सहित आसपास के कई जिलों में हाईवे में चलते वाहनों लूटपाट करने वाले अंतर्राज्जीय गैंग के पांच आरोपियों को कोतरा रोड़ थाने की टीम ने गिरफ्तार करके 10 हजार रुपए नगद सहित तीन चाकू, 06 मोबाईल तथा दो बाईक जब्त की है। इन आरोपियों ने रायगढ़ सहित अन्य इलाकों में लूटपाट, मारपीट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था और लंबे समय से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। बीती रात की गई कार्रवाई में पकड़े गए पांचो आरोपियों पूछताछ जारी है और इनसे कई वारदातों के खुलासे होनें के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने इन आरोपियों को पकडऩे के लिए सभी थानों को पहले से ही अलर्ट करके रखा था। तब जाकर इस गैंग के पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।   

जिले में पूर्ण लॉक डाउन के मद्देनजर एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंध की गई है । सुबह से देर रात्रि तक पाइन्ट पर पुलिस के अधिकारी व जवान डटे हैं तथा रात्रि में पेट्रोलिंग पार्टी बॉर्डर गस्त के साथ शहर के गली, मोहल्लो, हाइवे पर सघन गस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में  25-26 सितंबर की रात्रि गस्त अधिकारी द्वारा खरसिया हाइवे रोड़ में रात्रि दो मोटर सायकल में 05 लडक़ों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखे। जिन्हें चेक गस्त अधिकारी पूछताछ किये तो वे गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश करने लगे, उनके पास से चाकू मिलने पर संदेह पुख्ता हुआ कि वे किसी लूटपाट की घटना को अंजाम देने आए हैं।

चेक अधिकारी पुलिस पार्टी बुलाकर थाना कोतरारोड़ लाए। थाने में टी.आई. कोतरारोड़ निरीक्षक युवराज तिवारी द्वारा संदिग्धों से कड़ी पूछताछ किये जाने पर हाइवे में लूटपाट के इरादे से पूरी तैयारी के साथ हथियार लैस होकर दो मोटर सायकल में रायगढ़ आना बताया। जिले में हुई लूटपाट के संबंध में बताये कि करीब 10-11 दिन पहले खरसिया जाने वाली नई हाइवे रोड़ में एक टाटा वाहन के ड्रायवर को मारपीट कर डरा धमकाकर किडनैप कर अपने साथ ओडिसा ले गए थे जिससे 30 हजार रूपये और उसका मोबाइल लूट कर ड्रायवर को बाद में छोड़ देना बताया। थाना कोतरारोड़ में उसी पीडित टाटा वाहन के ड्रायवर गणेश कुमार मरावी द्वारा गेजामुडा चौक यात्री प्रतिक्षालय के पास  15 सितंबर की रात्रि हाइवे पर गाड़ी रूकवाकर 03 लडक़ो द्वारा मारपीट कर मुंह चेहरा को बांधकर ओडिसा लेकर जाना और गाड़ी के केस पेटी में रखे 30,000 रूपये एवं मोबाइल को लूट कर ले जाना तथा गाड़ी खराब हो जाने पर अपने साथियों की मदद से ट्रैक्टर से खिंचवाना व गाड़ी का क्लच प्लेट खराब हो जाने पर छोडक़र भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  धारा 365,394,34  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

05 संदिग्धों से पूछताछ पर टाटा वाहन से लूटपाट करने की जानकारी होने पर टाटा वाहन के ड्रायवर गणेश कुमार मरावी को बुलाकर संदिग्धों की पहचान कराई गई । ड्रायवर गणेश मरावी हिरासत में रखे पांचों संदिग्ध श्याम सहिस, करन चौहान, अमन चौहान, वीरू चौहान और विश्वजीत चौहान को लूटपाट में शामिल होना बताते हुये उनकी पहचान किया है। आरोपी श्याम सहिस ने मेमोरेडण्म कथन में बताया कि अपने साथी समीर उर्फ गणेश, जय चौहान, करण चौहान, अमन चौहान, वीरू चौहान और विश्वजीत नायक के साथ ओडिशा और रायगढ़ हाईवे में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देना पर पकड़े नहीं जाना बताये । आरोपी ने यह भी बताया कि 14 सितंबर को सभी मिलकर प्लान बनाएं कि रायगढ़ हाईवे में लूटपाट करने जाना है जिसमें मेरे (श्याम) साथ समीर उर्फ गणेश, विश्वजीत और जय चौहान बोलेरो में लूटपाट करने जाएंगे वीरू चौहान, करण चौहान, अमन चौहान उड़ीसा में रहकर इंतजार करेंगे और जरूरत पडऩे पर हमें हेल्प करेंगे। 14 सितंबर की  रात्रि भी बोलेरो में श्याम सहिस, गणेश उर्फ समीर, जय चौहान और विश्वजीत चौहान के साथ रायगढ़ हाइवे आये थे । वीरू चौहान, करन चैहान, अमन चौहान और विश्वजीत नायक ओडिशा में इनके पॉइंट का इंतजार कर रहे थे । बोलेरो में रात्रि चारों हाइवे में एक यात्री प्रतीक्षालय (गेजामुड़ा) के पास पहुंचे ।

उसके बाद विश्वजीत बोलेरो को लेकर आगे बढ़ा श्याम सहिस, समीर उर्फ गणेश, जय चौहान वहीं रुक कर किसी वाहन के आने का इंतजार करने लगे कुछ देर बाद खरसिया तरफ से आ रही टाटा 1109 आरेंज रंग का ट्रक को हाथ देकर रोके जैसे ही ड्रायवर गाडी रोका। ड्रायवर को गाडी से उतारकर हाथ मुक्का से मारपीट किये और चाकू दिखाकर डराये। ड्रायवर डर गया जिसके बाद हम लोग उसके हाथ को बांधकर उसके गाडी अंदर बिठाये और गाडी में केस पेटी में रखे 30,000 रूपये और ड्रायवर का एक मोबाइल को लूटकर गाड़ी सहित दल्लीपाली ओडिसा ले आये, गाड़ी को गणेश चलाते हुये लाया। जहां कच्ची रोड़ में टाटा वाहन फंस गया। तब ओडिशा में अपने साथियों को बुलाए जो तब करण चौहान, अमन चौहान, वीरू चैहान दो ट्रेक्टर मंगवाकर गाडी को खींचवाकर और लेफरीपारा (ओडिसा) पहुंचे तो वहां टाटा गाडी का कल्च प्लेट खराब हो गया। तब पीछे से आ रहे उनके साथियों ने गाड़ी को बनाये , वहां गाडी को बेचने के लिये ग्राहक ढुंढे नहीं मिलने और पकड़े जाने के डर से गाडी को वापस ड्रायवर को देकर छोड़ दिये थे। घटना में प्रयुक्त बोलेरो जय चौहान की है। आरोपीगण लूट की रूपये को आपस में बांट लिये थे। दोबारा  25 सितंबर की रात्रि दो मोटरसाइकिल चाकू लेकर श्याम सहिस,वीरू चौहान, अमन चौहान, विश्वजीत नायक और करन चौहान लूटपाट करने आए थे और हाईवे में पकड़े गए । 

https://youtu.be/GHcWkqBm5WM

टाटा गाड़ी चालक से लूट की रकम 30000 में खर्च के बाद पकड़े गए 05 आरोपियों से 10,000 रूपये, 03 नग चाकू, प्रार्थी की मोबाइल, दो बाइक एवेंजर ओडी-23 ई/6824 एवं बाइक एफ जेड क्र. ओडी 23 ई/ 3367 को जप्त किया गया है । आरोपियों को सुरक्षार्थ थाने में रखा गया है जिन्हें आज न्यायालय पेश किया जावेगा। आरोपियों द्वारा कई बार ओडिसा तथा हाइवे में लूटपाट करना बताये हैं जिस संबंध में ओडिसा एवं अन्य जिलों में आरोपियों के वारदात तरीका की जानकारी देकर सूचित किया गया है, आरोपियों के अन्य अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है । फरार दोनों आरोपियों समीर उर्फ गणेश एवं जय चौहान की पतासाजी के लिए कोतरारोड़ पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। घटना का पटाक्षेप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़, नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़, थाना प्रभारी कोतवाली, कोतरारोड़, पूंजीपथरा, सायबर सेल, कोतरारोड़ स्टाफ की अहम भूमिका है ।