मध्यप्रदेश में ट्रक की चपेट में आये पांच मजदूरों की मौत, 11 घायल, नरसिंगपुर की घटना 

0
25

भोपाल / मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में आज पाठा गांव के करीब पांच मजदूरों की ट्रक के अचानक पलट जाने से मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। दरअसल, यह सभी मजदूर आम से लदे ट्रक से तेलंगाना के हैदाराबाद से उत्तर प्रदेश में अपने घर जा रहे थे। तेज रफ़्तार यह ट्रक अनियत्रित होकर पाठा गांव के पास पलट गया।

नरसिंहपुर के जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया कि आम से लदा ट्रक हैदराबाद से आगरा जा रहा था। इसमें चालक और सहचालक समेत कुल 18 लोग सवार थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हुई है। उधर सिविल सर्जन डॉक्टर अनिता अग्रवाल ने बताया कि घायलों में से दो लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़े : पुलिस की देख रेख में बांग देते मुर्गे, इंदौर में सुबह सुबह दो हाथ – दो पैर और मुँह में मास्क पहने मुर्गों की बांग, देखे वीडियो 

इनमें से एक को सिर में चोट है, जबकि दूसरे को जबड़े में फ्रैक्चर है। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि इनके अलावा अन्य सभी हालत स्थिर है। इनमें से घायल एक शख्स को बीते तीन दिन से कफ, जुकाम और बुखार शिकायत है। ऐसे में सभी मृतकों और घायलों के नमूने लिए जा रहे हैं।