
उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़। धरमजयगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गांजा परिवहन के दो मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 6 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत करीब 42 हजार रूपए आंकी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा बीती रात्रि करीब 22:25 बजे धर्मजयगढ़ पत्थलगांव रोड पर चिकटवानी मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल को नाकेबंदी के दौरान पकड़ा गया । एक बिना नंबर मोटरसाइकिल में आरोपी सागर यादव पिता चंद्रो उम्र 36 वर्ष निवासी सिसरिंगा बाम्हन बहरी थाना धरमजयगढ़ , अजय किंडो पिता रामदेव उम्र 25 साल निवासी करमीटिकरा थाना पत्थलगांव को मोटरसाइकिल पर गांजा लाते हुए पकड़ा गया है। आरोपियों से 2 किलो 935 ग्राम गांजा कीमती 20,300 का जप्त किया गया है। नाकेबंदी दौरान धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा एक अन्य मोटरसाइकिल सीजी 13 के – 8537 में आरोपी धनुर्जय यादव पिता सुदर्शन यादव उम्र 34 वर्ष निवासी बरखुरिया थाना लैलूंगा, श्यामलाल खलखो पिता मोहरसाय खलखो 36 वर्ष निवासी सिसरिंगा बाम्हन बहरी थाना धरमजयगढ़ , देव कुमार चौहान पिता दयानिधि चौहान उम्र 34 साल बरखुरिया गहनाझरिया थाना लैलूंगा को मोटरसाइकिल को मोटर सायकल में 3 किलो 130 ग्राम गांजा का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया है । जप्त गांजा की कीमत 21,910 रूपये है । आरोपियों के विरुद्ध थाना धर्मजयगढ़ में पृथक पृथक धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।